नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच दवा कंपनी ल्यूपिन का मुनाफा दूसरी तिमाही में करोड़ में रहा है। दरअसल दवा कंपनी ल्यूपिन ने बताया कि अमेरिकी बाजार में बिक्री मजबूत रहने के चलते 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ 211.02 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 127.07 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। वहीं कंपनी के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘‘हम इस तिमाही के दौरान अपने कारोबार में जोरदार सुधार से खुश हैं, जो सभी भौगोलिक क्षेत्रों, विशेष रूप से अमेरिका और भारत में क्रमिक वृद्धि के कारण है। गौरतलब है कि ल्यूपिन ने बताया की समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल परिचालन आय 3,835 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,822.21 करोड़ रुपये थी।