रोहतक। पीजीआईडीएस देश के टॉप थ्री डेंटल कॉलेजों में शामिल हो गया है। एक न्यूज मैगजीन व एमडीआरए के सर्वे में संस्थान पचास संस्थानों में दो हजार में से 1736.8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। पिछले वर्ष संस्थान चौथे नंबर पर था।

पहले स्थान पर 1929.5 अंकों के साथ मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडकिल साइंस दिल्ली काबिज हुआ तो दूसरे स्थान पर 1842.9 अंकों के साथ फैकल्टी डेंटल साइंस किंग्स जॉर्स मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ रही।

आपको बता दें कि सर्वे में अधिक नंबर लाने के लिए संस्थान की इंटेक क्वालिटी एंड गवर्नेंस, एकेडमिक एक्सीलेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड लिविंग एक्सपीरियंस, पर्सेनैलिटी एंड लीडरशिप डेवलपमेंट व करियर प्रोग्रेस एंड प्लेसमेंट मापदंड शामिल है।