Drug Alert: केंद्रीय दवा नियंत्रण संगठन (CDSCO) की ओर से Drug Alert जारी किया गया है। जिसके तहत फरवरी 2023 की ड्रग अलर्ट सूची के अनुसार, फरवरी महीने में परीक्षण हुई 59 दवाओं के नमूने फेल हो गए हैं। हिमाचल के अतिरिक्त उत्तराखंड, हरियाणा, सिक्किम, मध्य प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों में बनी दवाएं शामिल हैं। सीडीएससीओ ने पूरे देश भर से कुल 1251 दवाओं के सैंपल लिए थे जिसमें से 1192 दवाओं के बैच गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतरे हैं जबकि 59 दवाइयां सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतर पाई हैं।  फेल हुए दवाओं के सैंपलों में एंटीबायोटिक और कैल्शियम के अतिरिक्त कई गंभीर बीमारियों की दवायें शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश की 11 दवाओं के सैंपल फेल (Drug Alert)

हिमाचल प्रदेश की 11 दवाओं के सैंपल टेस्ट में फेल हो गए हैं जबकि उत्तराखंड में बनी 15 दवाओं के सैंपल टेस्ट में फेल हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन की लोधीमाजरा स्थित स्पॉस रेमीडाइज कंपनी में बनी एंटीबायोटिक दवा ऑक्सीक्लीन और पोटाशियम क्लैव्यूलनेट टैबलेट, बरोटीवाला स्थित कोसमास कंपनी की एसिडिटी की दवा पेंटाप्रोजोल, बद्दी के थाना गांव स्थित क्योजोटिक हेल्थ केयर की विटामिन बी-12, कालूझिंडा की पार्क फार्मास्यूटिकल कंपनी की संक्रमण की दवा अमॉक्सीक्लिन और पोटाशियम क्लैव्यूलनेट, झाड़माजरी की यूनिटल फॉर्मुलेशन कंपनी का बैक्टीरिया संक्रमण के पाइपेरासिलीन ताजोबेक्टम इंजेक्शन का सैंपल फेल हो गया है।

ये भी पढ़ें- बिहार के इस डॉक्टर ने सैकड़ों कैंसर मरीजों को किया ठीक

इसके अतिरिक्त लोधीमाजरा स्थित एश्वर्य हेल्थ केयर कंपनी का अल्सर का इंजेक्शन हेपासिल (हेपारिन सोडियम), बद्दी की आरिस्तो फार्मास्यूटिकल्स मोनोसेफ की सेफ्पोडोक्सिम टैबलेट, पांवटा साहिब की जीलेबोट्रीज का संक्रमण के लिए बनाया गया पाइपेरासिलीन ताजोबेक्टम इंजेक्शन, जिला कांगड़ा की टेरेस फार्मास्यूटिकल कंपनी की बीपी की दवा रैमीप्रील, बद्दी स्थित हिलरस लैब की शुगर की दवा ग्लिेमेपिराइड और सिरमौर के कालाअंब स्थित इवेंट कॉरपोरेशन की वोमेटिंग की दवा अल्बेंडाजोल के सैंपल फेल हुए हैं।

दवाओं को बाजार से वापस मंगवाने के आदेश 

राज्य ड्रग विभाग ने संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी करते हुए दवाओं का स्टॉक रिकॉल के आदेश जारी कर दिए हैं ताकि बाजार से दवाइयां वापस मंगवाई जा सकें।