Dehradun: देहरादून (Dehradun) के सुद्धोवाला में मेडिकल स्टोर पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ी गई थी। इस मामले के बाद ड्रग विभाग सख्ते में आ गया है। अब जिले के तमाम मेडिकल स्टोर्स को अपनी स्टोर पर मौजूद सभी दवाओं का ब्यौरा गूगल फार्म के जरिए ड्रग विभाग को देना होगा। इसके साथ अब बिना फार्मासिस्टों की अनुपस्थिति में मेडिकल स्टोर को नहीं चलाया जा सकता है।

जिले के तमाम मेडिकल स्टोर्स पर बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी (Dehradun) 

जिले के तमाम मेडिकल स्टोर्स पर बायोमेट्रिक मशीन लगाई जायेगी। इस पर फार्मासिस्टों को हर दिन बायोमेट्रिक हाजिरी लगाना अनिवार्य होगा। ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल मिलाकर 5 हजार मेडिकल स्टोर्स हैं। इन सभी मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ओर से बायोमेट्रिक मशीन लगवायी जायेगी। इस बायोमेट्रिक मशीन पर फार्मासिस्टों को हर दिन हाजिरी बनाना होगा। सुबह आकर फार्मासिस्ट इस पर हाजिरी बनायेंगे इसके बाद शाम को मेडिकल स्टोर बंद करते हुए भी मशीन पर अटेंडेंस लगानी होगी। जिस प्रकार किसी ऑफिस में उपस्थिति दर्ज की जाती है और उसका रिकॉर्ड हेड ऑफिस में जमा होता है। उसी प्रकार मेडिकल स्टोर पर दर्ज होने वाली हाजिरी का रिकॉर्ड मशीन के जरिये ड्रग विभाग के पास पहुंचता रहेगा।

15 दिनों के भीतर मेडिकल स्टोर्स को देनी होगी दवाओं की जानकारी 

 

ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि तमाम मेडिकल स्टोर से संबंधित विभिन्न एसोसिएशन के माध्यम से सभी को एक गूगल फॉर्म उपलब्ध करवाया गया है। इस पर मेडिकल स्टोर संचालकों को 15 दिन के भीतर अपने स्टोर में उपलब्ध सभी दवाओं की जानकारी देनी होगी। उसके बाद इस डाटा की जांच की जाएगी। गूगल फॉर्म पर जानकारी भरने के बाद ड्रग विभाग को सारी चीजें ऑनलाइन दिख सकेंगी।

ये भी पढ़ें- डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, मासूम की उंगली की जगह पूरा पैर काटकर कचरे में फेंका