आगरा। देश में अवैध दवाइयों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इस कारोबार से जुड़े लोग अवैध माल को छुपाने के लिए नित नए तरीके खोज रहे हैं। औषधि विभाग ने नराइच स्थित दोना-पत्तल के गोदाम पर छापेमारी कर 48 हजार कफ सीरप बरामद किया हैं। इनकी कीमत साठ लाख से अधिक बताई गई है।
औषधि विभाग को हाथरस रोड स्थित नराइच में अवैध दवा के भंडारण की जानकारी मिली थी। सहायक आयुक्त औषधि एसएस सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा की टीम ने दोना-पत्तल के एक गोदाम में छापेमारी की। यहां से फैंसीड्रिल के 48 हजार सीरप बरामद हुए। सूरज फार्मा के नाम से रजिस्टर्ड फर्म के मालिक अभिनव प्रताप सिंह इनमें से सिर्फ 25 हजार सीरप का बिल दिखा सके। टीम ने सीरप को सील कर दिया है। सहायक आयुक्त औषधि एसएस सिंह ने बताया कि फर्म के पास गोदाम का लाइसेंस नहीं है। दो दिन में दवा के बिल न दिखाए जाने पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट में मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।