प्रतापगढ़ । औषधि निरीक्षक की टीम ने लालगंज क्षेत्र में दवा दुकान की आड़ में चल रहे दो अवैध गोदामों पर रेड की है। टीम ने वहां भारी मात्रा में मिली डंप दवाएं सीज कर दीं।  औषधि विभाग के उपायुक्त उदय भान सिंह ने बताया कि लालगंज कस्बे में अवैध रूप से दवा के कारोबार का पता चला था। इस पर कई दिन से मौके की तलाश की जा रही थी। ड्रग इंस्पेक्टर प्रतापगढ़ राहुल कुमार और ड्रग इंस्पेक्टर फतेहपुर विजय कृष्ण ने टीम के साथ राजकुमार जायसवाल की दुकान पर छापा मारा। अचानक टीम के आ धमकने से वहां हडक़ंप मच गया। दवा खरीद रहे ग्राहक भी किनारे हो गए। टीम ने काउंटर सेलिंग का हिसाब लेने के बाद घर में अवैध रूप से बनाए गए गोदाम में भी जाकर जांच की। दोनों गोदाम के लाइसेंस नहीं मिले। काफी मात्रा में दवाएं भी बिना बिल के पाई गई। इनमें से करीब 40 हजार की दवाएं सीज कर दी गई। ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार के अनुसार नकली दवा होने की भी आशंका है। ऐसे में तीन दवाओं के सैंपल लेकर विभाग की प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। वहां की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। गोदाम को बिना लाइसेंस चलाने के कारण यहां के व्यापारी को नोटिस भी दिया जाएगा।