अहमदाबाद (गुजरात)। नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली खांसी की दवाइयां अवैध रूप से बेचने का मामला पकड़ में आया है। पुलिस ने इसकी शिकायत मिलने पर दो गोदामों पर दबिश देकर कफ सीरप की 4942 बोतलें जब्त की हैं। बावला तहसील के चियाडा गांव के निवासी किरण सिंह चौहान के बावला एपीएमसी मार्केट के पीछे बने गोदाम से कफ सीरप की 1169 बोतलें जब्त की हैं। इनकी कीमत एक लाख 28 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस स्टेट मॉनीटरिंग सेल के अधिकारियों के अनुसार उन्हें कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बावला और सानंद तहसीलों में बिना लाइसेंस के कफ सीरप बेचे जा रहे हैं। इन दवाइयों में नशीले पदार्थ मिले हुए हैं। फ़ूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट और स्टेट मॉनीटरिंग सेल ने एपीएमसी मार्केट के पीछे बने गोदाम में छापा मारकर कफ सीरप की 1169 बोतलें जब्त की, जिनकी कीमत एक लाख 28 हजार रुपए है। इसके अलावा बावला के मिहिर पटेल को भी पकड़ा है। उसके गोदाम से कफ सीरप की 3773 बोतलें बरामद की हैं, जिसकी कीमत चार लाख 44 हजार रुपए है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पिछले एक साल से बिना लाइसेंस के इन दवाइयों की बिक्री कर रहे थे। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।