ब्यावर (राजस्थान)। सदर थाना पुलिस ने दो झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। सदर थाने के दीवान विश्राम मीणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से तथा बिना लाइसेंस के प्रैक्टिस कर लोगों की जान जोखिम में डालने वाले रतनपुर पश्चिम बंगाल हाल निवासी अतीतमंड निवासी सूमंगर उर्फ राजाराय पुत्र सपन रॉय तथा सेंदरिया बसंत बिहार कॉलोनी निवासी प्रणव मंडल पुत्र अनंत मंडल को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने दोनों झोलाछाप डाक्टरों के क्लिनिक से दवाइयां भी जब्त की है। गौरतलब है कि लंबे समय से चिकित्सा विभाग को नरबदेडा, मालपुरा तथा अतीतमंड क्षेत्र झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा रोगियों का उपचार कर लोगों की जान जोखिम में डालने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर प्रशासन द्वारा गठित टीम के सदस्य डॉ. मनोज मीणा व डॉ. ओमप्रकाश बगडय़िा ने मंगलवार शाम को अतीतमंड, सैदरिया सहित अन्य स्थानों पर छापामार कार्यवाही की थी, लेकिन कार्रवाई की पहले जानकारी मिलने के कारण कई झोलाछाप डॉक्टर गायब हो गए थे।