इलाहाबाद। दो फर्जी ड्रग इंस्पेक्टरों को दवा दुकानदार से वसूली करने पर गिरफ्तार कर लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पहाड़पुर स्थित मेडिकल स्टोर पर फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बन कर वसूली करने आए दो लोगों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। जानकारी अनुसार पहाड़पुर स्थित रामबहादुर यादव के मेडिकल स्टोर पर दो लोग फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर वसूली करने आए थे। रामबहादुर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में कोहड़ौर थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी सुनील कुमार व सुलतानपुर जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित हसनपुर निवासी जितेंद्र कुमार को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। बताया गया कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले रामबहादुर के मेडिकल स्टोर पर आकर खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताया था और रुपयों की मांग की थी। राम बहादुर ने कुछ रुपये देने के बाद बाकी बाद में देने का वायदा किया। आरोपी रुपयों की वसूली के लिए फिर रामबहादुर के मेकिडल स्टोर पर आ गए। रामबहादुर ने पता किया तो मालूम हुआ कि जनपद में इस नाम का कोई ड्रग इंस्पेक्टर नहीं है। इस पर सांगीपुर थाने में दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।