बुढ़ाना। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने गांव परासौली में दो मेडिकल स्टोर पर रेड की। जांच में ये बिना लाइसेंस चलते पाए गए। टीम ने मेडिकल स्टोर में रखीं लाखों रुपए मूल्य की दवाओं को सीज कर दिया और कई दवाओं के सैंपल भी लिए। जानकारी अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर सहारनपुर आरसी यादव, ड्रग इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर जगवीर सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर बागपत वैभव बब्बर तथा ड्रग इंस्पेक्टर गाजियाबाद पूरणमल के नेतृत्व में टीम ने गांव परासौली के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम को ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि गांव में बगैर लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर बिना बिल तथा प्रतिबंधित दवाएं बेची जा रही हैं। टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ आरिफ व बाबू के स्टोर पर छापा मारा। लाइसेंस मांगने पर दोनों दुकानदार कोई कागजात नहीं दिखा सके। टीम ने मौके से भारी मात्रा में दवाइयां जब्त की। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों दुकानों में रखीं लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य की दवा सीज कर आधा दर्जन नमूने भी लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है