नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दो दवा कंपनियों इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आईडीपीएल) और राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आरडीपीएल) को बंद करने का फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि दोनों कंपनियों के कर्मचारियों के बकाया वेतन और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की राशि के लिए आईडीपीएल और आरडीपीएल को क्रमश: 6.50 करोड़ रुपए और 43.07 करोड़ रुपए की राशि ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। आईडीपीएल और आरडीपीएल को बंद करने के लिए मंत्रियों की एक समिति का गठन किया जाएगा। कंपनियों को बंद करने संबंधी सभी फैसले लेने का अधिकार इसी समिति के पास होगा।