जम्मू। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू एंड कश्मीर में अब डॉक्टर केवल जेनेरिक दवा ही मरीजों को लिख कर दे सकेंगे। इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों को जो दवा लिखकर देते हैं, यह कमेटी उनका ऑडिट करेगी। स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत ने बताया कि सरकार ने तीन स्तरीय नुस्खा पर्ची परिचलन लागू की है। इसमें असली पर्ची मरीज के पास रहेगी, जबकि दूसरी फार्मेसी और तीसरी अस्पताल रिकार्ड में रहेगी ताकि ऑडिट टीम के लिए आसानी हो। डॉक्टरों को दवा भी बड़े अक्षरों में लिखने के लिए कहा गया है। कमेटी हर छह महीने में एक बार डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवा का ऑडिट करेगी और उसे उच्चाधिकारियों को भेजेगी।