यूपी के हाथरस में कासगंज रोड स्थित नंदिनी नर्सिंग होम में खामियां मिलने के बाद सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व इसके संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें सभी जरूरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करने को कहा गया था।
उसके लिए एक समय भी निर्धारित की गई थी और समय बीत जाने के बाद जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।
इस दौरान ऑपरेशन के बाद एक महिला को बिना चिकित्सा अधिकारी परामर्श के छोड़ दिया गया था । इस महिला को सीएचसी भेजा गया। बुधवार को सीएमओ डॉ मंजीत सिंह ने इस कार्यवाही को पूरा करवाया है।
क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में अवैध अस्पताल खुले हुए हैं, जिसमें अनरजिस्टर्ड अनुभवहीन चिकित्सक लोगों का इलाज कर रहे हैं। सीएमओ ने कासगंज रोड स्थित एक नर्सिंग होम से मिलने के बाद सील कर दिया गया है इससे अन्य अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है
सीएमओ ने बताया कि हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें नर्सिंग होम की फर्जी तरीके से संचालन की शिकायत की गई थी।