वाराणसी : फर्जी कोविड वैक्सीन और कोरोना किट बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है।

पिछले महीने कोविड की नकली वैक्सीन और फर्जी टेस्टिंग किट बनाने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
फिलहाल दोनो आरोपी जिला जेल में बंद है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जेल में बंद राकेश थानवी और संदीप शर्मा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत साधारण श्रेणी के बंदी के रूप में निरुद्ध करने का आदेश दिया गया है।

दो फरवरी को एसटीएफ ने वाराणसी के लंका के रोहित नगर कॉलोनी में छापेमारी की कार्रवाई की थी। इस दौरान नकली कोविड वैक्सीन, टेस्ट किट आदि नकली दवा बनाने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।