सूरत। नकली डेटॉल, लाइज़ोल और हार्पिक उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। सरथाणा इलाके में पुलिस स्टेशन के नजदीक ही कई ब्रांडेड कंपनियों के उत्पाद डेटॉल, हार्पिक आदि नकली बनाए जा रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्चा माल, डुप्लीकेट माल सहित 4.39 लाख का कीमती सामान जब्त किया है।
यह है मामला
सूरत के सरथाणा इलाके से कंपनी को नकली सामान बनाने वाली फैक्ट्री की सूचना मिली थी। कंपनी अधिकारियों ने पुलिस के साथ मौके पर जाकर छापेमारी की।
जांच में पता चला कि पकड़ी गई फैक्ट्री खाद्य एवं औषधि नियामक प्राधिकरण की मंजूरी के बिना चलाई जा रही थी। फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली डेटॉल लिक्विड, लाइज़ोल और हार्पिक भी बरामद किया गया है।
कंपनी अधिकारी ने नकली सामना बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक प्रकाशभाई मोहनभाई मोल्या के खिलाफ कॉपीराइट समेत अन्य धाराओं के आधार पर सरथाणा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल सरथाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।