मेरठ : पुलिस ने साल 2020 में 25 लाख रुपये की नकली दवाओं के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार किया गया था. इस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर में निरुद्ध कर दिया गया है.
तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस पंजीकृत कराया गया है. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी काफी समय से नकली दवाओं की सप्लाई का काम करते थे.
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम और लिसाड़ीगेट पुलिस ने जुलाई 2020 को नकली दवाओं के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार किए थे.
तीनों आरोपियों की पहचान अफसार खान, मुस्तकीम और आदिल के रूप में हुई. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि रविवार को जिलाधिकारी के.बालाजी के अनुमोदन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई.