उत्तराखंड : एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए नकली दवा और पैकिंग करने वाली मशीन को जब्त कर लिया है। बता दें कि उत्तराखंड में पिछले दिनों पुलिस ने नकली दवा बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया था।

बता दें कि पांच जून को एसटीएफ ने भगवानपुर के रायपुर से एक नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी थी। छापेमारी के दौरान तीन जगहों से भारी मात्रा में नकली दवाएं भी पकड़ी गई थी।

एसटीएफ ने छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा मे तीनों स्थानों से नकली दवाएं बरामद की थीं। पुलिस ने आरोपी नितिन समेत 5 लोगों के गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सभी जगहों पर से मशीन और अन्य उपकरण जब्त कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मशीनों को कब्जे में लेकर भगवानपुर थाने में रखवा दिया गया है। जल्द अन्य स्थानों से मशीनों को जब्त किया जाएगा।