ज्ञानपुर (भदोही)। नकली दवा बेचने वाले दवा दुकानदारों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। बताया गया है कि कई दवाओं के सैंपल जांच में फेल आए हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर से रोगों का इलाज कराने पर भी मरीज की तबियत ठीक नहीं हो रही। कारण कि बाजार में दवा ही नकली बिक रही है। दुकानों से बिक रही नकली दवाओं पर कोई रोकथाम नहीं है। औषधि सुरक्षा प्रशासन विभाग ने भारी मात्रा एंटीबायोटिक सेफेक्सिम व एजिथ्रोमासिम समेत कई जीवन रक्षक दवाएं बरामद की हैं। दो माह में कई दुकानों से लिये 15 नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा है। अब रिपोर्ट आने का विभागीय अधिकारियों को इंतजार है। रिपोर्ट में नकली दवा की पुष्टि होने के बाद नमूने लिए जाने से संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई किए जाने की तैयारी की जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर एके बंसल ने बताया कि छापेमारी में मेडिकल स्टोर से गुणवत्ता में कमी व नकली दवा का संदेह होने पर नमूना लिया गया है। बीमारी की दशा में लोग ठीक होने के लिए डॉक्टरों की सलाह पर दवाओं का सेवन करते हैं। लेकिन जिले में शायद ही कोई मेडिकल स्टोर ऐसा हो जहां फार्मासिस्ट की मौजूदगी होती हो। अधिकांश मेडिकल स्टोर बगैर फार्मासिस्ट के संचालित हो रहे हैं।