अंबाला: किसी भी बीमारी/इन्फेक्शन को खत्म करने में एंटीबायोटिक का अहम रोल होता है यदि वही नकली निकल आए तो खतरे की संभावना बढ़ जाती है। हाल ही में रेवाड़ी के ड्रग कंट्रोल अधिकारी हेमंत ग्रोवर ने रूटीन में Decent Pharma Rurkee द्वारा निर्मित एंटीबायोटिक Amoxycillin Trihydrate & potassium clavulanate (P- MOX CV) के कोंबिनेशन वाली टेबलेट के सैंपल लिए जो विभगीय क्रमांक 70 -2017 के माध्यम से जांच के लिए भेजे। रिपोर्ट चौकाने वाली सामने आई। दवा पूरी तरह नकली मिली। राज्य औषधि नियंत्रक ने मामले की जमीनी सच्चाई पता करने के निर्देश दिए तो दवा पर रुडक़ी का जो पता डिसेंट फार्मा 182 नन्हेड़ा अनंतपुर अंकित था, वहां कोई भी औषधि इकाई नहीं मिली। न ही विभाग के पास इसका कोई रिकॉर्ड मिला। गहन छानबीन के बाद इसका लिंक राज्यस्थान के जयपुर में होने का पता चला। विभगीय अनुमति के बाद जब जयपुर में दबिश दी तो वहां के औषधि प्रशासन ने इस कंपनी और दवा के किसी भी तरह के रिकार्ड होने से मना कर दिया। ऐसे में औषधि प्रशासन हरियाणा ने p-mox cv बैच न. 1707 निर्माण दिनांक 02-2017 एक्सपायर 07-2018 की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी।