रांची। औषधि निदेशालय की टीम ने रातू इलाके में नकली सेनिटाइजर का निर्माण करने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की। मौके पर बड़ी संख्या में नकली सेनिटाइजर जब्त होने पर फैक्ट्री को सील कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बिना लाइसेंस के मिश्रा केमिकल नामक कंपनी चलाई जा रही थी। इस कंपनी के दफ्तर में नकली सेनिटाइजर बनाये जा रहे थे। कोरोना को लेकर फैली दहशत के बीच कुछ लोग इसे मौका समझ कमाई करने में लगे हैं। कोरोना से बचने के लिए सेनिटाइजर की बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए रातू के कांठीटांड़ में नकली सेनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री खोली गई थी। इसकी गुप्त सूचना औषधि नियंत्रक निदेशालय को मिली। इसी सूचना पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में नकली सेनिटाइजक की शीशियां बरामद की गईं। औषधि निदेशक ने बताया कि रातू इलाके में बिना लाइसेंस के सेनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री होने की सूचना मिली थी। साथ ही ये भी पता चला था कि काफी अधिक मूल्य पर इन्हें बेचने की तैयारी है। इसी सूचना के आधार पर औषधि निदेशालय की विशेष टीम ने डीआई प्रतिभा झा की अगुआई में छापेमारी की। इस दौरान फैक्ट्री में बड़ी संख्या में तैयार सेनिटाइजर और रैपर मिले। सभी को जब्त कर लिया गया।
छापेमारी के बाद बिना लाइसेंस के फैक्ट्री चलाने, जीएसटी नम्बर नहीं लेने और तय कीमत से काफी ज्यादा दाम पर सेनिटाइजर बेचने सहित कई धाराओं में औषधि विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।