हिसार। औषधि विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक को नकली सेनिटाइजर बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विभाग को कोरोना वायरस की आड़ में मास्क व सेनिटाइजर की कालाबाजारी की शिकायत मिली थी। इस पर सीएमओ डॉ. रतना भारती ने एक टीम का गठन किया। इसमें ड्रग विभाग के सीनियर ड्रग कंट्रोलर डॉ. रमन श्योराण, ड्रग कंट्रोलर डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. कुलदीप के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट ललित जाखड़ की अगुवाई में मुल्तानी चौकी पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई की। टीम ने बोगस ग्राहक को दुकान से सेनिटाइजर खरीदकर लाने के लिए भेजा। ग्राहक के मांगने पर दुकानदार ने महज 50 रुपये में सेनिटाइजर दिया, जिस पर 190 रुपये एमआरपी अंकित था।
ड्रग कंट्रोलर ने सेनिटाइजर बोतल की जांच की। उस पर न तो उत्पादन तिथि थी और न ही एक्सपाइरी डेट। उत्पादकर्ता का नाम तक नहीं लिखा था। 190 रुपये अंकित वाला सेनिटाइजर 50 रुपये में बेचा जा रहा है, जिसके चलते उत्पाद के नकली होने पर छापा मार दिया। दुकान से 6 सेनिटाइजर बोतल बरामद हुईं, जिन्हें जब्त कर लिया। दुकानदार से पूछने पर जवाब मिला कि यह और भी दुकानों पर सप्लाई हुआ है। टीम ने उसके बताए अनुसार कुछ दुकानों पर जाकर पड़ताल की लेकिन सेनिटाइजर नहीं मिला। सीनियर ड्रग कंट्रोलर डॉ. रमन श्योराण ने बताया कि ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट और एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रावधान है। इसके तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।