रायबरेली (उप्र)। औषधि विभाग की टीम ने कानपुर रोड स्थित सूर्या नर्सिंग होम में छापेमारी की। इस दौरान वहां बिना पंजीकरण के मेडिकल स्टोर चलते मिला। इस पर उसमें रखी करीब सवा लाख रुपए की दवाओं को सीज कर दिया गया। वहीं, दवा संदिग्ध दिखने पर सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा गया। कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में अफरा-तफरी मची रही।
गौरतलब है कि शहर के कानपुर रोड पर सूर्या नर्सिंग होम संचालित है। औषधि विभाग के मंडल कार्यालय को इसकी शिकायत मिली। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त रमाशंकर, लखीमपुर खीरी के ड्रग इंस्पेक्टर सुनील रावत और ड्रग इंस्पेक्टर दीपक शर्मा की अगुवाई में टीम गठित की। टीम ने छापामारी की तो हॉस्पिटल के अंदर मेडिकल स्टोर अवैध रूप से चलते पाया गया। मौके पर मिले युवक आदित्य मिश्रा निवासी कुंडा प्रतापगढ़ से अधिकारियों ने जानकारी ली। वहीं टीम को दो दवाएं संदिग्ध दिखी। जिस पर दोनों के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे गए है । टीम ने मेडिकल स्टोर सीज कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि जिले में मेडिकल स्टोरों का अवैध संचालन नहीं होने दिया जाएगा। लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।