इटावा रेलवे स्टेशन के पास स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन दिया है. पुलिस ने मामले में समझाने का प्रयास किया और मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर मामला शांत कराया।

परिजनों ने नर्सिंग होम के संचालक बाल रोग विशेषज्ञ के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी अनुसार फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के निवासी कौशल कुमार 1 दिन के नवजात को दिखाने सुशीला हॉस्पिटल पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

इसके बाद अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही बरतने का इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि नवजात स्वस्थ था उसे हल्की-फुल्की हाफी आ रही थी। इसमें स्टाफ ने उनके बेटे को भर्ती कर ऑक्सीजन लगा दिया।

इस डिस्चार्ज कर कर मां के पास ले गए लेकिन अचानक बच्चे की रास्ते में ही हालत बिगड़ गई और सभी नीला पड़ गया। जब तक वह वापस अस्पताल पहुंचे तो, स्टाफ ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाए कि बच्चे को डिस्चार्ज करने से पहले इंजेक्शन लगाया था ।