बिजनौर। नर्सिंग होम में प्रसव कराने वालों को अब आयुष्मान का लाभ नहीं मिलेगा। पहले आयुष्मान का लाभ नर्सिंग होम में प्रसव कराने वालों को मिलता था।
फिलहाल इस सुविधा को सरकार ने बंद कर दिया है। जिसके चलते अब नर्सिंगहोम में प्रसव कराने पर आयुष्मान का लाभ नहीं मिलेगा।
कई बार ऐसी शिकायत सामने आई थी कि प्राइवेट डॉक्टर महिलाओं का ऑपरेशन करके प्रसव करा रहे हैं और पैसा कमा रहे थे। जिसकी वजह से इस सुविधा को बंद कर दिया गया है।
2018 में आयुष्मान योजना लागू किया गया था। इसके तहत गरीब लोगों को इलाज मुहैया कराना था। इसके अलावा व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से एक साल में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ऑपरेशन से डिलीवरी करने पर नर्सिंग होम को 11 हजार रुपये दिए जाते है। मगर निजी अस्पताल संचालकों ने इसे मुनाफा कमाने का जरिया बना लिया।
निजी चिकित्सक सामान्य की जगह ऑपरेशन से प्रसव कराने लगे। इसे देखते हुए सरकार की ओर से यह सुविधा बंद कर दी गई है।