UK: ब्रिटेन से (UK) से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक अस्पताल में लापरवाह और गैर जिम्मेदार नर्स की वजह से एक मरीज की जान चली गई। पेशे से नर्स से एक मरीज के साथ रिलेशनशिप में आ गई। मरीज अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए आता था इस दौरान मरीज और नर्स को एक दूसरे से प्यार हो गया। दो सालों से दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।
कार में संबंध बनाते वक्त मरीज को आया हार्ट अटैक (UK)
नर्स अस्पताल के बाहर मरीज से मिलने के लिए जाती थी। नर्स एक गाड़ी में मरीज के साथ संबंध बना रही थी तभी पेशेंट को हार्ट अटैक आया। इस दौरान नर्स ने मरीज को मरने के लिए छोड़ दिया। आरोपी नर्स का नाम पेनेलोप विलियम्स है. वह बीते चार सालों से ब्रिटेन (Britain) के नेशनल हेल्थ सर्विस (National Health Service) डिपार्टमेंट में बतौर स्टाफ नर्स तैनात थी। इसी दौरान एक मरीज से उसके नजदीकी संबंध बन गए। नर्स अस्पताल प्रशासन को सूचित किए बिना उससे चोरी छिपे मिलने लगी। पुलिस को उसके फोन और सोशल मीडिया मैसेजेस से दोनों के बीच की नजदीकियों का पता चला है।
चोरी पकड़े जाने के डर से एंबुलेंस को फोन नहीं किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे वाले दिन नर्स ने खुद फोन कर मरीज को अस्पताल के बाहर मिलने के लिए बुलाया था। फिर वो मरीज के साथ एक कार में संबंध बनाने लगी। इसी दौरान अचानक से मरीज को दिल का दौरा पड़ा तो अपनी चोरी पकड़े जाने के डर उसने एंबुलेंस को फोन नहीं किया। वक्त पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज की कार में ही मौत हो गई। अगर नर्स सही वक्त पर एंबुलेंस को फोन कर देती तो मरीज की जान बच जाती।
ये भी पढ़ें- राजस्थान की अवैध दवा दुकान से नकली दवाएं जब्त