देवघर के एक निजी नर्सिंग होम में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में स्टाफ के संग मारपीट की और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया।
जानकारी अनुसार पीड़ित परिजन गोड्डा जिले के महागामा के रहने वाले हैं। उनका बच्चा गंभीर बीमारी से ग्रसित था। इलाज के लिए परिजनों ने पहले महागामा में उसका इलाज कराया लेकिन बच्चे की हालत में सुधार न होने के बाद वह देवघर लेकर आए थे।
जहां डॉक्टर ने परिजनों को बच्चे की स्थिति साफ करते हुए इलाज शुरू किया और वेंटिलेटर पर रखा। इस बीच अचानक परिजनों ने डॉक्टरों से अस्पताल में छुट्टी देने के लिए क्या डॉक्टर ने लाख मना करने पर भी नहीं माने।
बच्चे को वेंटिलेटर से निकाल कर उन्हें सुपुर्द कर दिया। इसी बीच उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने बवाल शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और परिजन बच्चे का शव लेकर वहां से रवाना हो गए।