असम। नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े तीन लाख याबा टैबलेट जब्त की गई हैं। इसके अलावा, 1.3 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है। बरामद ड्रग्स की कीमत 120 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। यह कार्रवाई पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मिलकर की।

यह है मामला

पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना पर करीमगंज और कछार जिलों में छापेमारी की और एक ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया। गिरोह से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे 120 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स जब्त की गई है। आरोपियों की पहचान नोइमुल हक, फुजैल अहमद, अतीकुर रहमान उर्फ अतीक और जगजीत देब बर्मा उर्फ बर्मन के रूप में हुई है।

छापेमारी में 3,50,000 याबा टैबलेट और 1.3 किलोग्राम हेरोइन सहित बड़ी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद हुए। करीमगंज जिले में अधिकारियों ने 12 पहियों वाले ट्रक के गुप्त कक्षों में छिपाकर रखी गई ड्रग्स जब्त की।
असम पुलिस महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत ने बताया कि इस जिले में जब्त किए प्रतिबंधित पदार्थ की बाजारी कीमत करीब 115 करोड़ रुपये है। पड़ोसी कछार जिले में एक अन्य अभियान में 5.5 करोड़ रुपये मूल्य की 18,000 याबा गोलियां बरामद की गईं। यह जब्ती सिलचर के कथल रोड पर की गई।