छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप की खेप बरामद की है। इसके साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने इसकी जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन करके दी। पुलिस ने बताया कि भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के परिवहन की जानकारी उन्हें मिली थी। जिसके बाद नाकेबंदी करके चेकिंग अभियान चलाया गया और पास में खड़ी एक संदिग्ध वाहन को रुकवाया गया तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में छिपाकर रखे गए का 10 से 118 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्ति सिरप बरामद किया गया है।
इसके साथ ही 120 नशीले कैप्सूल भी बरामद की गई है। कार सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली के पास के एक मेडिकल स्टोर सेवर प्रतिबंधित दवाइयां दवाइयां ला रहे हैं और इनका की दवाइयां खुद इस्तेमाल के लिए ला रहे थे ।