श्रीगंगानगर (राजस्थान)। नशीली गोलियां भेजने के मास्टरमाइंड जोधपुर के फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएस प्रशांत कौशिक ने बताया कि आरोपी मनीष परिहार ने पुलिस को जिन मेडिकल स्टोर और एजेंसियों को नशीली दवा सप्लाई करने के बिल दिखाए,वे सभी फर्जी निकले। आरोपी मनीष मूलत: जोधपुर का रहने वाला है। वह फार्मासिस्ट है और जोधपुर में सिद्धि विनायक फार्मा के नाम से एजेंसी का संचालन करता था। गड़बडिय़ों के कारण उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया था। अब आरोपी करीब 6 माह से गुजरात के अहमदाबाद में नए नाम यूनिक डिस्ट्रीब्यूटर से कंपनी खोलकर काम करने लगा। सदर पुलिस ने जिस आरोपी रविंद्र उर्फ रवि और उसके भतीजे को प्रतिबंधित घटक की 25 हजार नशीली गोलियों सहित पकड़ा था, वह जैसलमेर में मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान करता है। इस पूरे नेटवर्क को तोडऩे के लिए सदर पुलिस ने 7 अक्टूबर को 38 आरबी व हाल जैसलमेर में बबनमारा कॉलोनी निवासी रविंद्रसिंह उर्फ रवि व उसके भतीजे जयदीपसिंह मजहबी सिख को 25 हजार नशीली गोलियों सहित काबू किया था। आरोपियों के पास जिस सॉल्ट और बैच नंबर की दवा मिली, उस निर्माता कंपनी से बैच में बनाए गए लॉट की जानकारी ली गई। कंपनी द्वारा उक्त पूरे बैच की आपूर्ति अहमदाबाद में मैसर्स यूनिक डिस्ट्रीब्यूटर को की गई थी। आरोपी मनीष परिहार उक्त कंपनी का प्रोपराइटर है। आरोपी को पत्र जारी कर उसके द्वारा उक्त बैच किस-किसको सप्लाई किया गया है, इसकी जानकारी मांगी गई।