श्रीगंगानगर। पुलिस ने नशीली दवा तस्करी के मामले का खुलासा किया है। दिल्ली से नशे की भेजी गई खेप जब्त करके पुलिस ने दिल्ली निवासी मुख्य सप्लायर सहित उसके एक साथी को दबोचा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पुरानी आबादी निवासी रमनदीप बत्रा और दिल्ली निवासी मुकेश को गिरफ्तार कर उनके पास से 81,120 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए है। जानकारी अनुसार तस्कर मुकेश कुमार ने दिल्ली की एक बस बुक करवाकर नशीली दवाओं के दो कट्टे रखे थे। खुद किसी दूसरे वाहन में सवार होकर श्रीगंगानगर पहुंच गया था। उसने स्थानीय तस्कर रमन बत्रा को बुलाकर बस से नशीली दवा की खेप कार में रखवाई और चुपचाप सप्लाई देने निकल पड़े। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुरानी आबादी पुलिस ने दोनों को नशीली दवा व कार सहित दबोच लिया। पुलिस अब इनके दिल्ली और जयपुर के कनेक्शनों की जांच में जुटी है।