यमुनानगर। फर्कपुर पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है। आरोपी यूपी से यमुनानगर में नशीली दवाइयां सप्लाई करने आता था। आरोपी पर केस दर्ज कर पुलिस पूछताछ में लगी है।
पुलिस कर्मी चरणजीत सिंह ने शिकायत दी कि वे रेलवे ओवरब्रिज के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर व्यक्ति आता दिखा। चालक ने पुलिस को देख बाइक रोक ली और भागने लगा। वह बाइक समेत नीचे गिर गया। उन्होंने आरोपी यूपी निवासी तारिफ को काबू किया। उसके पास से एक थैला मिला। उसमें 2800 कैप्सूल और 900 गोलियां थी। ड्रग्स कंट्रोल ऑॅफिसर रीतू मेहला ने मौके पर आकर जांच की तो ये कैप्सूल और गोलियां प्रतिबंधित मिली। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।