सिरमौर। हरियाणा से हिमाचल राज्य सीमा पर नाके के दौरान पुलिस ने अवैध नशीली दवा समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 600 नशीली दवाइयों के कैप्सूल बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने पुष्टि की है।

पांवटा के वार्ड-3 बद्रीपुर निवासी कुलदीप ठाकुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।पुलिस टीम के पूछने पर बद्रीपुर वार्ड-3 निवासी कुलदीप ठाकुर के रूप में अपनी पहचान बताई। फेंके गए पॉलिथीन बैग को कब्जा में कर लिया। मौके पर जांच अधिकारी पांवटा से बुलाया गया है। मुख्य आरक्षी एचसी कृष्ण भंडारी की टीम मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात को पांवटा पुलिस ने नाके लगाए थे।

विगत देर रात को एचएचसी पांवटा बहराल रुपिंद्र सिंह की टीम ने हिमाचल प्रदेश के हरियाणा के यमुना नगर से जोड़ने वाले एनएच मार्ग पर वाहनों की तलाशी शुरू की। पुलिस जांच होती देख कर एक व्यक्ति ने अपनी जैकेट से जमीन पर एक पॉलिथीन बैग को फेंक दिया। दरअसल पुलिस टीम ने 600 नशीले कैप्सूल जब्त किए। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।