फरीदाबाद। औषधि नियंत्रण विभाग ने नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। यहां से नशीली दवाएं बरामद होने पर विभाग ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।
वरिष्ठ औषधि नियंत्रक अधिकारी करण गोदारा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस प्रकार की शिकायतें मिल रहीं थी कि ओल्ड फरीदाबाद के नहर पार भारत कॉलोनी के कच्चा खेडी रोड स्थित धर्मा मेडिकल स्टोर संचालक भारी मात्रा में नशीली दवाओं का धंधा कर रहा है। इस पर जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान ने उक्त मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां से कई प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुईं। इन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया गया है।