संगरूर (पंजाब): स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर रेड डालकर सात प्रकार की ड्रग्स जब्त की है। स्टोर संचालक के पास इन दवाओं का कोई बिल भी मौजूद नहीं था। शहीद भगत सिंह एंटी ड्रग फाउंडेशन के प्रधान प्रवीण कुमार के अनुसार उन्होंने रणबीर कॉलेज के सामने दो युवाओं को नशीली दवाओं सहित पकड़ा था। इन युवाओं से पता चला कि वे गूगामाड़ी के सामने स्थित गोयल कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की दुकान से दवा लेकर आते हैं जोकि कॉलेज के युवाओं को सप्लाई करते हैं। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी सेहत विभाग को दी।
ड्रग इंस्पेक्टर सुधा दहल ने पुलिस बल को साथ लेकर दवा दुकान पर रेड की। रेड के दौरान दुकान के अंदर बने स्टोर का ताला तोडक़र विभिन्न प्रकार की दवाएं जब्त की गई। विभाग ने कुल 1380 गोलियां कब्जे में ली हैं। इनमें सेे कई गोलियां नशे के तौर पर इस्तेमाल की जाती हैं। जबकि कई प्रकार की दवाओं के दुकानदार बिल नहीं पेश कर पाया है।