रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। पुलिस ने सीमा के साथ लगते नेपाल क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक मेडिकल छात्र सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक नशीली दवाओं को बाइक से तस्करी कर लाते समय पकड़े गये। युवकों की पहचान नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र के पूर्वी चंपारण अंतर्गत घोड़ासहन के निवासी के रूप में की गई है। रौतहट जिला के इंस्पेक्टर उदयभान द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बारा जिला के कचोरवा नाका के रास्ते बाइक से दो युवक आ रहे थे। इस दौरान मोतिहारी जिला के घोड़ासहन बनकटवा गांव निवासी एमबीबीएस के छात्र 26 वर्षीय मो. कलीमुल्ला और 22 वर्षीय हैदर अली को पकड़ा गया। इनके पास से फेनारगन 200, डाइजीपाम 200, नेट्रोभेट 1050 पीस नशीली दवा बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त दोनों युवकों से पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर रही है। बता दें कि जब्त दवाएं नेपाल में प्रतिबंधित है, जिसकी तस्करी व्यापक पैमाने पर हो रही है। भारतीय सीमावर्ती बाजारों की दवा दुकानों में भी बिक्री पर रोक लगाई गई है।