सहारनपुर। पंजाब पुलिस ने नशीली दवाइयों और इंजेक्शनों की तस्करी की सूचना पर सहारनपुर के कई क्षेत्रों में दर्जनभर दुकानों पर रेड की। रेड के दौरान पुलिस ने नशीली दवाओं व इंजेक्शन का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। जिला नाभा की पुलिस की टीम सहारनपुर पहुंची और एसएसपी से मिलकर सहारनपुर में प्रतिबंधित नशीली दवाओं एवं इंजेक्शन की तस्करी होने के बारे में जानकारी दी। एसएसपी के आदेश पर पंजाब पुलिस के साथ मंडी कोतवाली, नगर कोतवाली एवं कुतुबशेर थाना पुलिस ने मेडिकल स्टोर एवं अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने पीर वाली गली, मोहल्ला बंजारान, लोहानी सराय में कई मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। इससे दवा बाजारों में हडक़ंप मच गया।
टीम ने एक मकान में भी छापामारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा एवं इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस के अनुसार लगभग दस लाख रुपये की नशीली दवाएं एवं इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद नगर कोतवाली में भारी भीड़ जमा हो गई और हिरासत में लिए गए लोगों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव भी बनाया। पुलिस ने दो आरोपियों वली और सुहेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है।