हरिद्वार। पुलिस ने खडख़ड़ी में एक मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर नशीले कैप्सूल-गोलियां बेचने के आरोप में कैमिस्ट को गिरफ्तार किया है। दबिश के दौरान मेडिकल स्टोर से 987 कैप्सूल और 170 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किश, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक उत्तरी हरिद्वार में मेडिकल पर नशीले इंजेक्शन व दवाइयां बिकने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने ध्रुव मेडिकल स्टोर पर रात के समय छापा मारा। मेडिकल स्टोर से 987 कैप्सूल और 170 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने स्टोर संचालक ध्रुव कुमार निवासी खडख़ड़ी (हरिद्वार) को गिरफ्तार कर लिया। आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी काफी समय से नशीले कैप्सूल-गोलियां बेच रहा था।