अनूपपुर। नशीली दवा को अवैध रूप से ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दवा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाइक भी जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

नशीली दवा के 29 पत्ते कुल 2900 एमजी बरामद

पुलिस ने रामनगर थाना अंतर्गत अनूपपुर की ओर से नशीली दवा लेकर आ रहे दो युवको को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 290 नग टैबलेट के 29 पत्ते कुल 2900 एमजी के साथ बरामद किए हैं। आरोपियों की बाइक को भी जब्त कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दोनों आरोपयिों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
उप निरीक्षक थाना रामनगर श्यामलाल मरावी ने बताया कि दो युवक 39 वर्षीय दीपक पाल पुत्र राकेश पाल एवं 27 वर्षीय दुर्गा प्रसाद उर्फ मोहन कोल पुत्र लालमन कोल 27 वर्ष निवासी राजनगर अनूपपुर की ओर से नशीली दवाएं लेकर आ रहे थे। इनके बारे में सूचना मिलने पर केरहा नाला के पास पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपियों की तलाशी ली गई और उनके कब्जे से कब्जे से 290 नग टैबलेट 29 पत्ते कुल 2900 एमजी बरामद कर ली। उनकी बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 8बी 21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।