हजारीबाग (झारखण्ड)। लोहसिग्ना पुलिस ने आन डिमांड नशीली दवाइयां और इंजेक्शन सप्लाई करने वाले मो. मिन्हाज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंडई निवासी मो. मिन्हाज को नशे का इंजेक्शन बेचते रंगेहाथ पकड़ा है। जानकारी अनुसार आरोपी मिन्हाज ऑन डिमांड पेलावल, मंडई, अमृतनगर, खिरगांव सहित कई क्षेत्रों में नशे की दवाई और इंजेक्शन सप्लाई करता था। उसे प्रतिबंधित फोर्टबिन इंजेक्शन बेचते रंगेहाथ पकड़ा गया। बता दें कि अमृतनगर हाई स्कूल मैदान में बने सरकारी प्राथमिक विद्यालय से लेकर मंडई, खिरगांव, पेलावल, रेलवे स्टेशन सहित कई ऐसे अड्डे हैं, जहां नशा कारोबारियों की शाम के समय दुकान लगती है। दिन में ये कारोबारी अपने गिरोह के लोगों के साथ मोटरसाइकिल से घूम-घूम कर दवा और इंजेक्शन सप्लाई करते हंै।
इस कारोबार में भारी मुनाफा होने के कारण शहर के दवा व्यापारी नशे का धंधा करने वालों को दवा उपलब्ध करा रहे हंै। पांच माह पूर्व सदर थाना पुलिस ने स्कूटी से आन डिमांड नशे की टेबलेट और सिरप उपलब्ध कराने वाला एक गिरोह को पकड़ा था। इस गिरोह के लोग नामी-गिरामी स्कूल के विद्यार्थियों को नशे की दवा उपलब्ध कराते थे। वहीं, एक साल पहले भी तत्कालीन एसडीएम आदित्य रंजन ने छापेमारी कर एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था।