अररिया। पुलिस ने दुकान की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रेम बल्लभ मिश्र ने बताया कि मो. रईस डुमरिया चौक पर दवा दुकान चलाता है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुकान की आड़ में वह नशीली दवाओं का कारोबार करता है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी दुकानदार से बीते माह 50 बोतल नशीली दवाई जब्त की गई थी। उस समय वह पुलिस को चकमा देकर निकल गया था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। सूचना मिलने पर उसे डुमरिया हाट से गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।