बाड़मेर (राजस्थान)। नशीली दवा का पाउडर बना बाड़मेर सप्लाई करने आए तीन युवकों को अरेस्ट किया गया है। तीनों आरोपी हरियाणा निवासी बताए गए हैं। कार में आये इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 किलो 724 ग्राम पिसा हुआ नशीली दवाइयों का पाउडर बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपियों के नाम गोविंद दत्त पुत्र गजेंद्र निवासी जींद, सुनील कुमार पुत्र दौलत राम व प्रवीण कुमार पुत्र ईश्वर चंद्र निवासी करनाल पता चले। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना नागाणा में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।
यह है मामला
एसपी नरेंद्र सिंह मीना के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार में अवैध नशीली दवाइयों का पिसा हुआ पाउडर लेकर तीन युवक बाड़मेर आ रहे है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व सीओ रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में एसएचओ जमील खान मय टीम व डीएसटी के एएसआई अमीन खान की टीम ने कवास माडपुरा फाटक पर नाकाबंदी कर दी।
25 किलो 724 ग्राम नशीली गोलियों का पाउडर बरामद
पुलिस टीम को एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकवा कर तलाशी ली। तलाशी में कार सवार गोविंद दत्त, सुनील कुमार व प्रवीण कुमार के पास से कुल 25 किलो 724 ग्राम नशीली गोलियों का पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने कार व पाउडर समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस कानुनी कार्रवाई में जुटी है।