सोलन (हप्र)। नशीली दवा की खेप के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चंबाघाट में तीन युवकों से नशीली दवाएं बरामद की हैं। तीनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि चंबाघाट के एक भवन में कुछ युवक नशीली दवाओं की गोलियों का अवैध व्यापार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर मौके पर छापामारी की। पुलिस अीम ने आरोपी युवक गौरव के कमरे की तलाशी ली। इस दौरान नेपाल के मूल निवासी गौरव, मध्य दिल्ली के निवासी सलमान चौधरी और बिहार के निवासी मोहम्मद ईकरम मौजूद पाए गए।

ये नशीली गोलियां मिली

नशीली दवा

टीम को जांच के दौरान कमरे से 990 गोलियां टेप्ड्रो-100, टेपेंटाडोल-100 एमजी बरामद हुई। इसके अलावा 50,600 रुपये भी मौके से बरामद किए हैं। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी युवकों से नशीली दवाएं कब्जे में ले ली गई हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, दवा निरीक्षक के संज्ञान में भी इस मामले को ला दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।