औरंगाबाद (बिहार)। नशीली दवा की खेप के साथ एक युवक को नवीनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिला के बसंत मार्ग अंबिकापुर निवासी शब्बीर हुसैन के 24 वर्षीय पुत्र आरिफ हुसैन के रूप में की गई है।
आरोपी के पास बैग था गैग की जांच की गई तो नशीली दवाओं की खेप मिली। बैग से ओनोरेक्स सीरप सौ एमएल 50 पीस, बुपेरेनेगाफीन इंजेक्शन तीन सौ पीस, अल्प्रेक्सोकेन 0.5 एमजी 160 पत्ता, स्पास्मो प्रॉक्सीभोन प्लस कैप्सूल 144 पीस, एक्सेल, 10 एमएल इंजेक्शन तीन सौ पीस बरामद किया गया।
यह है मामला
पुलिस टीम को नवीनगर में नैनो होटल के पास एक लडक़े को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिला। उसके पास दो बैग के बारे में पूछताछ की गई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली गई तो कई तरह की नशीली दवाए मिली। कुल पांच तरह की दवाए मिली हैं जिनकी खरीद-बिक्री से संबंधित कागजात नहीं दिखाए गए।
बिना लाइसेंस के इसकी बिक्री करना अवैध है। इसके अलावा बिना डॉक्टर के पुर्जा के इसकी बिक्री नहीं हो सकती है। इन औषधियों का दुरुपयोग नशे के रूप में किया जाता है। कुछ बोतलों को सील कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने भी तीन बोतलों को जांच के लिए सील किया और उसे अपने साथ ले गए। आरिफ हुसैन के पैकेट से 13930 रुपए और एक मोबाइल फोन मिला है। आरोपी युवक आरिफ हुसैन को जेल भेज दिया गया।