श्रीगंगानगर। प्रतिबंधित नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स के एक जवान को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है। बीएसएफ अधिकारी के अनुसार आरोपी कांस्टेबल एसडीआरएफ की एफ कंपनी में जोधपुर पदस्थापित है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर एसडीआरएफ के जवान बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र के नगरासर निवासी अशोक बिश्नोई पुत्र हरलाल राम को गिरफ्तार किया गया है। उसे अदालत में पेशकर एक दिन के रिमांड पर लिया है। जांच अधिकारी सीआई रामचंद्र कस्वां ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल अशोककुमार का गांव पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जोधपुर जिले के भोजों का बास निवासी रमेश भील के गांव से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है। जोधपुर से ड्यूटी करने गांव से आते-जाते रास्ते में पड़ता है। रमेश भील की गांव में टेलरिंग की दुकान है। कांस्टेबल अशोक कुमार उससे कपड़े सिलवाने के सिलसिले में मिला था। फिर दोस्ती हो गई। इस तरह से दोनों मिलकर नशीली गोलियों की सप्लाई करने लगे। आरोपी अशोक कुमार से इस संबंध में और पूछताछ के लिए एक दिन का रिमांड लिया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि तस्कर अशोक कुमार बिश्नोई को भी आगे बड़े तस्करों से सप्लाई मिलती थी। वह खुद कार में रमेश भील और 4 एलसी जैतसर निवासी चंद्रभान मेघवाल को श्रीगंगानगर एरिया में छोडक़र गया था। श्रीकरनपुर पुलिस व बीएसएफ की संयुक्त कार्यवाही में मुकन गांव के पास 52 एफ की रोही से रमेश कुमार व चंद्रभान मेघवाल को गिरफ्तार कर 17500 नशीली गोलियां बरामद की थीं। श्रीकरणपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। बरामद गोलियां दिल्ली की दवा कंपनी से बनी हुई बताई गई हैं।