श्रीगंगानगर (राजस्थान)। पुलिस ने गांव धींगतानिया में दबिश देकर एक घर में बनी पानी स्टोरेज डिग्गी से एक थैले में बांधकर रखी नशीली दवा की 350 शीशियां बरामद की हैं। इस मामले में आरोपी महेंद्रसिंह राजपूत पुत्र हनुमानसिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआई बलवंतराम ने बताया कि आरोपी महेंद्र राजपूत ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि सप्लायर यह दवाएं तीन कॉर्टून में लाया था। सप्लाई लेने के बाद उसने सभी शीशियां एक कट्टे में डालकर घर में बने पानी के कुंड में डाल दी। पानी से शीशियों के रेपर उतरने के बाद एक लोहे की कुंडी के जरिए उक्त कट्टे को कुंड से बाहर निकालकर ग्राहकों को बेचने की योजना थी। पूर्व में भी वह इसी तरह रेपर हटाकर शीशियां बेचता रहा है। नशीली दवाओं के तस्कर का मानना है कि शीशियों पर दवा का लेबल नहीं होने से पुलिस की कार्रवाई से बच जाएगा। अब मामले की जांच मटीलीराठान एसएचओ को सौंपी गई है।