आगरा। दिल्ली की नारकोटिक्स टीम ने फव्वारा दवा बाजार में छापा मारकर दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। इन पर बिना बिल के नशीली दवाओं की बिक्री करने का आरोप है। यह कमीशन पर दवाओं की खरीद-फरोख्त करते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में नारकोटिक्स की टीम ने नशीली दवाएं जब्त की थीं। यहां से टीम को जानकारी मिली कि यह दवाएं आगरा से खरीदी गई हैं। इनकी जानकारी लेकर टीम दिल्ली से शिनाख्त के लिए एक आरोपी को साथ लेकर आई। यहां दवा बाजार में फव्वारा में दो दिन तक रेकी की। दवा बेचने वाले की पहचान करते ही टीम ने दो लोगों को पकड़ लिया। यह दोनों कमीशन पर दवाओं की खरीद-फरोख्त करते हैं। नारकोटिक्स टीम की कार्रवाई से ड्रग विभाग और कोतवाली थाने को भी भनक नहीं लगी। जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशू शर्मा का कहना है कि दिल्ली की नारकोटिक्स टीम दो लोगों को लेकर गई है, इसकी पुलिस को भी जानकारी नहीं दी है, टीम को स्थानीय पुलिस को मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। नारकोटिक्स की टीम इन दोनों को देर शाम दवा बाजार से पकड़ कर ले गई है। यह दोनों जब घर नहीं पहुंचे तो इनके परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। दवा व्यापारियों से बात की तो उनसे जानकारी करने के बाद दिल्ली नारकोटिक्स टीम ले जाने की जानकारी मिली। नशीली और नकली दवाओं के मामले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और दिल्ली की पुलिस और नारकोटिक्स टीम बीते तीन साल से जांच चल रही है। इन राज्यों में नशीली और नकली दवाएं जब्त होने के बाद इनकी खरीददारी आगरा से करने की जानकारी मिली थी। पंजाब एसटीएफ ने मई में दो लोगों को पकडक़र ले गई थी।