कोलकाता। पुलिस ने कॉलिन लेन इलाके से मेथांफेटामाइन टैबलेट (याबा) सहित एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी तापस अहमद बांग्लादेश स्थित हजारीबाग के लालबाग इलाके का निवासी है। उसके कब्जे से 400 मेथांफेटामाइन टैबलेट (40 ग्राम) जब्त की गई हैं। इनकी कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई गई है। मेथांफेटामाइन टैबलेट नशीली दवा होती है, जिसे ड्रग्स के तौर पर नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि आरोपी मेथांफेटामाइन टैबलेट को म्यांमार से तस्करी कर लाया था। आरोपी तापस कॉलिन लेन समेत महानगर के विभिन्न इलाके के होटलों और गेस्ट हाउस में नशीली दवा सप्लाई करता था। उस पर कुछ विदेशी पर्यटकों को भी ड्रग्स बेचने का आरोप है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि ड्रग्स सप्लाई के धंधे में कुछ होटल और गेस्ट हाउस के कर्मी भी आरोपी के सहायक के तौर पर काम कर रहे थे। पुलिस उन कर्मियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।