जोगबनी। नशीली दवाओं की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि दवा तस्करों को पकड़ा भी जा रहा है उसके बाबजूद भी नशीली दवा का कारोबार काम होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि जोगबनी स्थित एसएसबी कैम्प के जवानों ने फारबिसगंज से जोगबनी बाजार जा रही बाइक से नशीली दवा जब्त किया। इस दौरान एसएसबी जवानों ने एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक सोनू चौहान जोगबनी वार्ड 10 का रहने वाला है। जब्त नशीली दवा में 135 पीस डाइलेक्ड डीसी, 285 पीस लेवरेट इंजेक्शन व 290 पीस लुपिजेसिक इंजेक्शन शामिल हैं।
एसएसबी ने कारोबारी का बाइक भी जब्त किया है। जब्त बाइक व व गिरफ्तार कारोबारी को एसएसबी ने कब्जे में ले सीजर बनाकर नशीली दवा व बाइक संख्या बीआर 38 के/ 4897 के साथ जोगबनी थाना के हवाले किया है । कैम्प प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि नशीली दवा के साथ कब्जे में लिए युवक जोगबनी वार्ड 10 निवासी 27 वर्षीय सोनू चौहान है । एसएसबी के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 38/ 2021 दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है ।