जशपुरनगर (छग)। लोदाम पुलिस ने एक किराना दुकान पर दबिश देकर नशीली दवाइयां जब्त की है। आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। बताया गया है कि पुलिस ने दुकान से चोको कप सिरप की 320 सीसी बरामद की है। यह कप सिरप सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर उपयोग में लाई जाती है, पर दुकान संचालक नशीली सामग्री के रूप में इसकी बिक्री करता था। लोदाम चौकी प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि लोदाम निवासी सुमीत गुप्ता अपनी किराना दुकान से नशीली दवा का कारोबार कर रहा है। सूचना के आधार पर उसकी दुकान में छापामार कार्रवाई की, जहां से कप सीरप की 320 सीसी के साथ 1 हजार रुपए नकद व मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।