रायपुर (छग)। पुलिस ने रायपुर में लंबे समय से नशीली दवा बेचने का धंधा करने वाला गिरोह पकडऩे में सफलता पाई है। आरोपी चारों युवकों के पास से 1,144 टेबलेट, 41 शीशी कफ सिरप बरामद किया गया है। हालांकि बड़े सप्लायर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
जानकारी अनुसार एसएसपी आरिफ शेख ने शहर में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने सभी सीएसपी को निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में मुखबिरों से खबर मिली कि परिक्रमा पथ बूढ़ापारा तालाब से लगे सुलभ के पास दो युवक दवा बेच रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो भनपुरी के चुम्मन पटेल (26) और डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के पप्पू उर्फ प्रकाश चौहान (26) दवा बेचते रंगे हाथ पकड़े गए। तलाशी लेने पर उनके पास से 195 और 216 नग प्रतिबंधित स्पासमो, ट्रामाडोल कैप्सूल और टेबलेट मिला। इसी तरह मौदहापारा पुलिस टीम ने शहीद स्मारक भवन रजबंधा मैदान के पास असरार गली मौदहापारा के मोहम्मद साजिद निगाला (33), खमतराई के भीम उर्फ सूरज सोनी (26) को थैले में नशीली दवा लेकर बेचने के लिए ग्राहक तलाशते पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से ट्रामाडोल टेबलेट, कैप्सूल और 41 शीशी कफ सिरप बरामद किया गया। चारों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की गई।